Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मोटे डिविडेंड का हो सकता है ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 9 जनवरी को रिजल्ट जारी करेगी टाटा की ये कंपनी

मोटे डिविडेंड का हो सकता है ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 9 जनवरी को रिजल्ट जारी करेगी टाटा की ये कंपनी

टीसीएस ने 31 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया था। कंपनी ने फाइलिंग में बताया था कि अगर 9 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दे दी जाती है तो इसके लिए शुक्रवार, 17 जनवरी रिकॉर्ड डेट रहेगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 06, 2025 12:24 IST, Updated : Jan 06, 2025 12:24 IST
tcs, tata consultancy services, tcs results, tcs q3 results, TCS Q3FY24-25 Results, tcs dividend, tc
Photo:TATA टीसीएस ने फिक्स किया रिकॉर्ड डेट

TCS Q3FY24-25 Results: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) गुरुवार, 9 जनवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के नतीजे जा करने जा रहा है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के नतीजों पर सिर्फ घरेलू निवेशकों की ही नहीं बल्कि तमाम विदेशी निवेशकों की भी नजरें टिकी होंगी। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है। ये वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड होगा।

टीसीएस ने फिक्स किया रिकॉर्ड डेट

टीसीएस ने 31 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया था। कंपनी ने फाइलिंग में बताया था कि अगर 9 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दे दी जाती है तो इसके लिए शुक्रवार, 17 जनवरी रिकॉर्ड डेट रहेगी। यानी, 17 जनवरी को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। बताते चलें कि रिकॉर्ड डेट वाले दिन खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है। हालांकि, रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले खरीदे गए नए शेयरों समेत खाते में उपलब्ध सभी शेयरों पर डिविडेंड का फायदा मिलता है।

टीसीएस के शेयरों में आज मामूली गिरावट

बताते चलें कि आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, टीसीएस के शेयरों पर इस भयानक गिरावट का कोई बहुत बुरा असर देखने को नहीं मिल रहा है। सोमवार को दोपहर 12.07 बजे तक टीसीएस के शेयर बीएसई पर 10.40 रुपये (0.25%) की गिरावट के साथ 4088.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। आज कारोबार के दौरान, कंपनी के शेयर 4064.70 रुपये के इंट्राडे लो से 4149.25 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टीसीएस के शेयरों का 52 वीक हाई 4585.90 रुपये और 52 वीक लो 3593.30 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 14,75,781.72 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement