Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. TBO Tek के शेयर की आज हुई धमाकेदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम पर खुला स्टॉक, जानें क्या चल रहा लेटेस्ट रेट

TBO Tek के शेयर की आज हुई धमाकेदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम पर खुला स्टॉक, जानें क्या चल रहा लेटेस्ट रेट

बीएसई पर टीबीओ टेक के शेयर की कीमत आज 1,380 रुपये प्रति शेयर पर खुली, जो इश्यू प्राइस से 50% अधिक है। जबकि एक्सपर्ट ने शेयर की कीमत 1,360 रुपये से 1,400 रुपये प्रति शेयर के बीच खुलने का अनुमान लगाया था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 15, 2024 10:46 IST, Updated : May 15, 2024 11:04 IST
टीबीओ टेक के निवेशकों को शानदार फायदा हुआ है।
Photo:FILE टीबीओ टेक के निवेशकों को शानदार फायदा हुआ है।

टीबीओ टेक आईपीओ का अलॉटमेंट पाने वाले निवेशकों के लिए शानदार खबर है। टीबीओ टेक का शेयर बुधवार को 55 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुआ। यानी शेयर ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है। एनएसई पर टीबीओ टेक के शेयर की कीमत 1,426 रुपये प्रति शेयर पर खुली, जो इश्यू प्राइस 920 रुपये से 55% अधिक है। बीएसई पर टीबीओ टेक के शेयर की कीमत आज 1,380 रुपये प्रति शेयर पर खुली, जो इश्यू प्राइस से 50% अधिक है। हालांकि जानकारों का मानना था कि  टीबीओ टेक के शेयर की कीमत 1,360 रुपये से 1,400 रुपये प्रति शेयर के बीच खुलेगी।

सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर शेयर भाव

टीबीओ टेक का शेयर बीएसई पर 1350.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि एनएसई पर 1,350.65 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। आईपीओ में हर लॉट में 16 इक्विटी शेयर तय किए गए थे। आईपीओ में क्यूआईबी के लिए शुद्ध पेशकश का 75%, एनआईआई के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 10% अलग रखा गया है। कर्मचारियों ने ₹3 करोड़ तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए थे।

आईपीओ को 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

खबर के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के आंकड़े कहते हैं कि टीबीओ टेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इनमें योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आवंटित खंड को 125.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, लेकिन गैर-संस्थागत निवेशक समूह को 50.60 गुना सब्सक्राइबर्स मिले। जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 25.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। टीबीओ टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 875 रुपये से ₹920 के बीच तय किया गया था।

आईपीओ में हर लॉट में 16 इक्विटी शेयर तय किए गए थे। आईपीओ में क्यूआईबी के लिए शुद्ध पेशकश का 75%, एनआईआई के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 10% अलग रखा गया है। कर्मचारियों ने ₹3 करोड़ तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए थे।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement