Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. TBO Tek IPO का अलॉटमेंट आज हो जाएगा फाइनल, आपको मिला या नहीं ऐसे करें स्टेटस चेक

TBO Tek IPO का अलॉटमेंट आज हो जाएगा फाइनल, आपको मिला या नहीं ऐसे करें स्टेटस चेक

जिन सब्सक्राइबर्स को अलॉटमेंट नहीं मिलेंगे, उनके रिफंड की प्रक्रिया मंगलवार, 14 मई से शुरू होगी। जिनको अलॉटमेंट मिलेंगे उनके शेयर आज ही उनके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 13, 2024 10:53 IST, Updated : May 13, 2024 10:53 IST
 ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी टीबीओ के आईपीओ को अच्छा सपोर्ट मिला है।
Photo:TBO ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी टीबीओ के आईपीओ को अच्छा सपोर्ट मिला है।

अगर आपने भी टीबीओ टेक आईपीओ का सब्सक्रिप्शन लिया है तो 13 मई का दिन आपके लिए खास है। आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं आज आप जान सकते हैं। दरअसल,  टीबीओ टेक आईपीओ शेयर अलॉटमेंट को सोमवार को आखिरी रूप दिया जाएगा। इसके लिए आप रजिस्ट्रार के पोर्टल में टीबीओ टेक आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं, जो कि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है। अलॉटमेंट के आधार पर पहचान करने से निवेशकों को यह निर्धारित करने की अनुमति मिलती है कि उन्हें कितने और कितने शेयर आवंटित किए गए हैं। टीबीओ टेक आईपीओ लिस्टिंग की 15 मई को होगी।

आईपीओ को तीसरे दिन 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

खबर के मुताबिक, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी का सब्सक्रिप्शन बुधवार, 8 मई को खुला था और शुक्रवार, 10 मई को बंद हुआ था। आखिरी बोली के दिन, आईपीओ को खुदरा (25.74 गुना) और गैर-संस्थागत निवेशकों (50.60 गुना) दोनों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली। टीबीओ टेक आईपीओ को तीसरे दिन 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जिन आवेदकों को शेयर नहीं मिले, उनकी रिफंड प्रक्रिया शुरू की जाएगी। किसी व्यक्ति के डीमैट खाते में वे शेयर शामिल होंगे जो उन्हें अलॉट किए गए हैं। जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिलेंगे, उनके रिफंड की प्रक्रिया मंगलवार, 14 मई से शुरू होगी।

अलॉटमेंट ऐसे कर सकते हैं स्टेटस चेक

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट पर टीबीओ टेक आईपीओ आवंटन स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आईपीओ अलॉटमेंट लिंक - https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं।
  • जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपको पांच लिंक मिलेंगे जो आपको स्टेटस देखने की परमिशन देंगे।
  • पांच उपलब्ध यूआरएल में से एक का चयन करने के बाद, Select IPO ड्रॉप-डाउन बॉक्स से टीबीओ टेक आईपीओ चुनें।
  • स्टेटस जानने के लिए अपना पैन, डीमैट खाता या एप्लिकेशन नंबर डालें
  • अगर आप यह विकल्प चुनते हैं तो पहले एप्लिकेशन नंबर डालें, फिर कैप्चा कोड और फिर कैप्चा कोड पर क्लिक करें। अगर आप डीमैट अकाउंट चुनते हैं, तो अपने अकाउंट की डिटेल और कैप्चा कोड डालें और Submit पर क्लिक करें। तीसरे विकल्प पैन पर जाने के लिए कैप्चा कोड और पैन नंबर डालें और Submit चुनें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement