Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Tata Technologies IPO का ब्लॉक बस्टर डेब्यू, 140% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, निवेशक मालामाल

Tata Technologies IPO का ब्लॉक बस्टर डेब्यू, 140% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, निवेशक मालामाल

टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ को 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित कोटा रिकॉर्ड 203.41 गुना बुक हुआ।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 30, 2023 11:02 IST, Updated : Nov 30, 2023 11:34 IST
यह इश्यू पूरी तरह से 6.08 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) था।
Photo:FILE यह इश्यू पूरी तरह से 6.08 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) था।

टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी की गुरुवार को शेयर मार्केट में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। यह स्टॉक 30 नवंबर को अपने आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबले 140 प्रतिशत के ब्लॉक बस्टर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। स्टॉक ने एनएसई पर 1,200 रुपये और बीएसई पर 1,199.95 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि इसका इश्यू प्राइस 500 रुपये था। बीएसई पर शेयर आईपीओ मूल्य से 139.99 प्रतिशत के उछाल के साथ लिस्टेड हुए। वहीं एनएसई पर बाद में इनकी कीमत 1400 रुपये हो गई।


कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 52,939.74 करोड़ रुपये रहा। टाटा टेक्नोलॉजीज एक मैनुफैक्चरिंग फोकस्ड इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास (ईआर एंड डी) कंपनी है, जो मुख्य रूप से ऑटोमोटिव उद्योग पर केंद्रित है। यह इश्यू 22 नवंबर से 24 नवंबर के बीच बोली लगाने के लिए खुला था

आईपीओ को 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। यह  3,042.52 करोड़ रुपये वैल्यू का आईपीओ था। टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला। इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित कोटा रिकॉर्ड 203.41 गुना बुक हुआ। बोली प्रक्रिया के दौरान टाटा मोटर्स के शेयरधारकों और योग्य कर्मचारियों के लिए रिजर्व अलॉटमेंट क्रमशः 29.20 गुना और 3.70 गुना बुक किया गया था।

19 साल बाद पहला आईपीओ

यह करीब दो दशकों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी थी। इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) साल 2004 में आईपीओ लाई थी, जो समूह की किसी कंपनी का आखिरी आईपीओ था। सितंबर 2023 को खत्म छमाही के लिए, कंपनी की कुल इनकम साल-दर-साल 35% बढ़कर 2,587 करोड़ रुपये हो गई, और इसी अवधि में नेट प्रॉफिट भी 36% बढ़कर 352 करोड़ रुपये हो गया।

अपडेट जारी है...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement