शेयर बाजार का एक नियम है। यहां मालामाल होने सब आते हैं लेकिन कमाई सिर्फ उन्हीं के हिस्से में आती है जिन्हें धैर्य से मोहब्बत होती है। एक अंग्रेजी में कहावत है, 'Success Takes Time' यानि सफलता समय मांगती है। वह आपके बिजनेस में हो करियर में हो या शेयर बाजार से पैसे बनाने में। ऐसी ही स्टोरी टाटा ग्रुप के एक शेयर की है। इस शेयर में निवेश करने वाले शुरुआती निवेशकों को खूब कमाई हुई है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने पिछले 20 सालों में 79,612.9% का रिटर्न दिया है।
निवेशकों का 1 लाख बना 7.96 करोड़
टाइटन एक जाना माना घड़ी का ब्रांड है। इस कंपनी के शेयर इस समय नुकसान में चल रहे हैं। आज 0.66% की गिरावट के साथ इसके शेयर 16.45 रुपये टूटकर 2,468.20 रुपये पर आ गए। हालांकि कंपनी के अब तक की जर्नी पर नजर डालें तो इसने अपने निवेशकों को कभी नुकसान में नहीं रहने दिया है। अगर कोई इस कंपनी के शेयर में आज से 20 साल पहले यानि 2003 में 1 लाख रुपया निवेश किया होता तो उसके आज 7.96 करोड़ रुपये बन जाते, क्योंकि जनवरी 2003 में इसके एक शेयर की कीमत 3.10 रुपये थी, जो आज बढ़कर 2,468.20 रुपये प्रति शेयर पर जा पहुंची है।
सेंसेक्स 30 की लिस्ट में शामिल है टाइटन
भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स-30 और निफ्टी-50 होता है। इसमें सेंसेक्स अपने लिस्ट में 30 शेयरों को शामिल करता है। ऐसा माना जाता है कि ये शेयर बड़े मूल्य वर्ग वाले होते हैं। यही स्थिति निफ्टी-50 की भी होती है। इसमें 50 अलग-अलग कंपनियों के शेयर होते हैं। बता दें, आज शेयर बाजार में काफी नुकसान देखने को मिला। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट आई, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने बड़े कंपटीटरों को पीछे छोड़ दिया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी टूटा। बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण ₹283 लाख करोड़ से गिरकर ₹280.9 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही दिन में 2.1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।