T+0 Settlement Cycle: शेयर बाजार निवेशकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एक बड़ा फैसला किया है। सेबी ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी करते हुए ऐलान किया कि शेयर बाजार निवेशकों के लिए टॉप 500 शेयरों पर ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट उपलब्ध होगा। शेयरों के लिए T+0 सेटलमेंट की सुविधा 31 दिसंबर, 2024 से उपलब्ध हो जाएगी। सेबी द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट साइकल मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 500 शेयरों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
T+0 और T+1 सेटलमेंट साइकल के लिए अलग-अलग ब्रोकरेज चार्ज वसूल कर सकेंगे ब्रोकर्स
सेबी ने कहा कि ये ऑप्शन कुल 500 कंपनियों की लिस्ट में से नीचे की 100 कंपनियों के शेयरों के लिए पहले शुरू किया जाएगा और फिर नीचे से ही बाकी की कंपनी के शेयरों के लिए 100-100 करके शुरू किया जाएगा। सेबी के अनुसार, ऑप्शनल टी+0 सेटलमेंट साइकल में शेयर ब्रोकर हिस्सा ले सकेंगे और सेबी द्वारा निर्धारित की गई लिमिट के अंदर T+0 और T+1 सेटलमेंट साइकल के लिए अलग-अलग ब्रोकरेज चार्ज भी वसूल कर सकेंगे।
500 कंपनियों के आने के बाद कुल 525 हो जाएगी संख्या
सेबी के सर्कुलर के अनुसार, 25 स्टॉक पहले से ही ऑप्शनल टी+0 सेटलमेंट साइकल के तहत कारोबार कर रहे हैं। टी+0 सेटलमेंट साइकल में 500 कंपनियों के शेयरों को शामिल किए जाने के बाद ये संख्या बढ़कर 525 हो जाएगी।
क्या है T+0 सेटलमेंट साइकल
T+0 सेटलमेंट साइकल में, सभी ट्रांजैक्शन उसी दिन सेटल किए जाते हैं, जिस दिन ट्रेड किया जाता है। उदाहरण के लिए- जिस दिन कोई निवेशक शेयर खरीदेगा, उसके डीमैट खाते में उसी दिन शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसी तरह, जिस दिन कोई निवेशक शेयर बेचेगा, उसके खाते में उसी दिन पैसे आ जाएंगे।।
एक्सचेंजों को ब्लॉक डील विंडो लागू करने के निर्देश
सेबी ने इसके साथ ही स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई को एक 'ब्लॉक डील विंडो' लागू करने का भी निर्देश दिया है। ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट साइकल के तहत ब्लॉक डील विंडो सिर्फ सुबह के सेशन के लिए सुबह 8.45 से 9.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। T+1 सेटलमेंट साइकल के लिए ये सुबह 8.45 से 9.00 बजे तक और दोपहर में 2.05 से 2.20 बजे तक की मौजूदा ब्लॉक डील विंडो भी उपलब्ध रहेगी।