Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 47.75% तक का छप्परफाड़ रिटर्न, इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने पिछले 5 साल में दिया बंपर मुनाफा

47.75% तक का छप्परफाड़ रिटर्न, इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने पिछले 5 साल में दिया बंपर मुनाफा

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 39.30 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। जबकि इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने इस दौरान 37.03 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस सरकारी म्यूचुअल फंड स्कीम का मौजूदा एयूएम 1598.98 करोड़ रुपये है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 02, 2024 8:24 IST, Updated : Dec 02, 2024 8:24 IST
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का एयूएम 61,236.08 करोड़ रुपये है- India TV Paisa
Photo:PIXABAY निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का एयूएम 61,236.08 करोड़ रुपये है

लंबे समय तक भयानक गिरावट का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने धीमी गति से ही सही, लेकिन रिकवरी करना शुरू कर दिया है। बीएसई सेंसेक्स 80,000 अंकों के लेवल के करीब है। लगातार डेढ़ महीने तक विनाशकारी गिरावट से जूझने की वजह से म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। हालांकि, कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ऐसी भी हैं, जिन्होंने इस गिरावट के बावजूद निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। यहां हम आपको 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 5 साल में 47.75% तक का छप्परफाड़ रिटर्न रिटर्न दिया है।

Edelweiss Small Cap Fund

AMFI के ऑफिशियल डाटा के मुताबिक एडलवाइस स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 35.03 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम का मौजूदा AUM 4371.02 करोड़ रुपये है।

Canara Robeco Small Cap Fund

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 35.73 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि इस फंड के बेंचमार्च इंडेक्स ने इस दौरान 30.76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड स्कीम का मौजूदा AUM 12,452.92 करोड़ रुपये है।

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 36.71 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इसके बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले 5 साल में 30.76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का मौजूदा एयूएम 61,236.08 करोड़ रुपये है।

Bank of India Small Cap Fund

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 39.30 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। जबकि इस स्कीम के रेगुलर प्लान ने इस दौरान 37.03 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस सरकारी म्यूचुअल फंड स्कीम का मौजूदा एयूएम 1598.98 करोड़ रुपये है।

Quant Small Cap Fund

क्वांट स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा 47.75 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में, स्मॉल कैप फंड कैटेगरी में ये सबसे ज्यादा रिटर्न है। क्वांट स्मॉल कैप फंड का मौजूदा एयूएम 26,368.31 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement