हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 105.47 अंक की मजबूती के साथ 61,973.46 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 50 44.15 अंक की तेजी के साथ 18,359.10 अंक पर पहुंच गया है। आज भारतीय बाजार को अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स से मिल रहा है। ग्रुप के 10 के 10 कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे अधिक तेजी टाटा एलेक्सी में है। वहीं निफ्टी 50 में बजाज Auto के स्टॉक में 2.95 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। आईटीसी का स्टॉक भी अपने 52 वीक हाई को पार करते हुए 442 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि गरुवार को कारोबार के अंतिम घंटे में खरीदारी रहने से सूचकांक गिरावट से उबरने में सफल रहे और एक दिन के अंतराल के बाद फिर से चढ़कर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 98.98 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,872.62 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,934.01 अंक तक गया और नीचे में 61,484.66 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी भी 35.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत के लाभ के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ था।
अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में आज भी तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल