हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स अंक 467.91 उछलकर 72,113.20 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई 153.95 अंक की मजबूती के साथ 21,851.40 अंक पर पहुंच गया है। कल यानी गुरुवार को बजट के दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी तेजी है। आपको बता दें कि गुरुवार को अंतरिम बजट पेश होने के बाद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 106.81 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 71,645.30 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि सेंसेक्स 2023, 2022, 2021 और 2019 में बजट पेश किए जाने के दिन सकारात्मक रुख के साथ ही बंद हुआ था। इससे पहले बजट के दिन सेंसेक्स में गिरावट एक फरवरी, 2020 को आई थी जब सूचकांक 987.96 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की गिर गया था। पिछले साल के बजट से इस बार के बजट के बीच सूचकांक में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2023 में बजट के दिन सूचकांक 158.18 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स का शुरुआती हीटमैप
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। केवल एक्सिस बैंक के शेयर को नुकसान हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,879.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।