Thursday, October 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market Crash : मालामाल हुए निवेशक, भयंकर गिरावट के बावजूद इन शेयरों में लगा 20% तक अपर सर्किट

Stock Market Crash : मालामाल हुए निवेशक, भयंकर गिरावट के बावजूद इन शेयरों में लगा 20% तक अपर सर्किट

Stocks in upper circuit today : भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स करीब 1800 अंक और निफ्टी 550 अंक टूट गया। इसके बावजूद रिलायंस पावर समेत कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें अपर सर्किट लगा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published on: October 03, 2024 14:48 IST
शेयर मार्केट- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट

Stocks in upper circuit today : भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 2.10 फीसदी या 1767 अंक की गिरावट के साथ 82,498 पर ट्रेड करता दिखा है। सेंसेक्स पैक में सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स में देखने को मिली। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 2.05 फीसदी या 528 अंक की गिरावट के साथ 25,268 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

क्यों आई बाजार में गिरावट?

शेयर बाजार में आज आई इस गिरावट के पीछे कई कारण हैं। इनमें ईरान-इजराइल के बीच बढ़ता तनाव, क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी, सेबी द्वारा फ्यूचर एंड ऑप्शन के लिए नये नियम लाना, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और विदेशी निवेशकों का चीनी मार्केट की तरफ झुकाव शामिल है। जेफरीज के क्रिस वुड ने भारत पर अपना वेटेज 1% कम कर दिया है और चीन पर अपना वेटेज 2% बढ़ा दिया है। बीते सप्ताह चीनी सरकार द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन उपायों की घोषणा के बाद विश्लेषकों ने चीनी शेयरों में लगातार तेजी की भविष्यवाणी की है, जिससे भारत से फंड्स का आउटफ्लो हो सकता है।

बाजार में गिरावट के बीच भी अपर सर्किट में हैं ये शेयर

Reliance Power

रिलायंस पावर के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है। शेयर की कीमत बढ़कर 53.65 रुपये हो गई है।

The Grob Tea

द ग्रोब टी लिमिटेड के शेयर में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। शेयर की कीमत बढ़कर 1273.60 रुपये पर पहुंच गई है।

Asian Hotels

एशियन होटल (नॉर्थ) लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। शेयर की कीमत 217.04 रुपये हो गई है।

Ravindra Energy

रविंद्र एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। शेयर की कीमत बढ़कर 138.70 रुपये हो गई है।

Surana Solar

सुराना सोलर के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस शेयर की कीमत 65.39 रुपये हो गई है।

Sejal Glass

सेजल ग्लास के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। शेयर की कीमत 435.35 रुपये हो गई है।

Eurotex

यूरोटेक्स के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इससे शेयर की कीमत 17.98 रुपये हो गई है।

 

Taylormade Rene

इस शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इससे शेयर की कीमत बढ़कर 447.55 रुपये हो गई है।

Sadbhav Engg

इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इससे शेयर की कीमत 36.6 रुपये हो गई है।

Alacrity Sec

इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इससे शेयर की कीमत बढ़कर 143.35 रुपये हो गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement