अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस साल किस-किस शेयर बाजार में काम काज नहीं होगा। यानी बाजार बंद रहेगा। आपको बता दें कि जनवरी में सिर्फ एक दिन 26 जनवरी शेयर बाजार क्लोज रहेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दिन करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, एनडीएस-आरएसटी, ट्राई-पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (ईजीआर) सेगमेंट भी बंद रहेंगे। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) में ट्रेडिंग भी 26 जनवरी को सुबह और शाम दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगी। आपको पता होगा ही हफ्ते में सिर्फ 5 दिन शेयर बाजार में कारोबार होता है। शानिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं। इसके अलावा कई ऐसे दिन हैं जिसमें त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व और जयंती के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहती है।
14 नवंबर, 2023 को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
दिवाली के दिन सरकारी से लेकर निजी क्षेत्र बंद रहते हैं। हालांकि, इस दिन बाजार खुलता है। शेयर बाजार में लंबे समय से मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा चली आ रही है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार 1 घंटे के लिए खुलता है। इस साल मुहूर्त ट्रेंडिंग 14 नवंबर, 2023 को होगी। इस दिन एक घंटे के लिए ही बाजार खुलता है। इसमें प्री आपेनिंग सेशन भी होता है।