Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: शेयर मार्केट ने कर दिया तूफानी, सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी हुई रॉकेट, ये स्टॉक्स बने स्टार

Stock Market: शेयर मार्केट ने कर दिया तूफानी, सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी हुई रॉकेट, ये स्टॉक्स बने स्टार

कारोबार शुरू होने पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, बैंक, मीडिया, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 25, 2024 10:18 IST
ऑटो, बैंक, मीडिया, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। - India TV Paisa
Photo:FILE ऑटो, बैंक, मीडिया, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

लगातारा गिरावट और भारी नुकसान का सामना कर रहे घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को जोरदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 9 बजकर 32 मिनट पर 1287.45 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 80,404.56 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी पर रॉकेट की तरह 408.5 अंकों की तेजी लिए 24315.75 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में

कारोबार शुरू होने पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, बैंक, मीडिया, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक, अडानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। पिछले सप्ताह दबाव में रहने के बाद आज अडानी समूह के शेयरों में फिर से मजबूती आई।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Image Source : BSE
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एयरटेल और एक्सिस बैंक जैसे चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी ने सूचकांकों को ऊपर चढ़ा दिया। महाराष्ट्र में नई सरकार के बनने से इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी विकास और सरकार की नीतियों के मुताबिक मैन्युफेक्चरिंग सेक्टरों में पॉजिटिव असर पड़ेगा।

डॉलर हुआ है मजबूत

अमेरिकी डॉलर लगातार आठ हफ़्तों तक बढ़ा है और यह शुक्रवार को दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। टीडी सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के मुताबिक, पिछले 13 हफ्तों में यूएस फंड्स ने सभी विकसित बाजार बॉन्ड फंड प्रवाह का 70% से अधिक और सभी डीएम इक्विटी फंड प्रवाह का लगभग 90% हिस्सा हासिल किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement