शेयर बाजार में मंगलवार को भी जोश नहीं देखने को मिला। बाजार ने अपनी शुरुआत लाल निशान में की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स आज सुबह मार्केट खुलने पर 24.99 अंक की मामूली तेजी के साथ 76515.07 के लेवल पर खुला। लेकिन अगले ही पल यह लाल निशान में चला गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी भी सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 24.55 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23283.75 के लेवल पर खुला, लेकिन अगले ही पल निगेटिव दायरे में चला गया। बाजार में काफी उतार-चढ़ाव जारी है। साथ ही, निफ्टी बैंक भी 18,3 अंकों की गिरावट के साथ खुला।
लाभ और नुकसान में रहे ये शेयर
निफ्टी पर ओएनजीसी, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले और कोल इंडिया प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स 11 जून को निफ्टी 50 में प्रमुख पिछड़े हुए थे। एनएसई ने 11 जून 2024 को एफएंडओ में बलरामपुर चीनी मिल्स, सेल, इंडिया सीमेंट और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को शामिल किया है। एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 10 जून 2024 को 2,572 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,764 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
प्री-ओपनिंग में हरे निशान में था बाजार
प्री-ओपन के समय मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में थे, क्योंकि वैश्विक संकेतों ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया। तब सेंसेक्स 191.22 अंक या 0.25% बढ़कर 76,681.30 पर और निफ्टी 24.55 अंक या 0.11% बढ़कर 23,283.75 पर था। बीते सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स बीते सोमवार को 203 अंक की गिरावट के साथ 76,490 पर बंद हुआ था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 30 अंक की गिरावट के साथ 23,259 पर बंद हुआ था। बीते सत्र में बाजार ने भारी उतार-चढ़ाव देखा।