Stock market today : भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.13 फीसदी या 102 अंक की बढ़त लेकर 80,905.30 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.34 फीसदी या 84.35 अंक की बढ़त लेकर 24,783.20 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर, 12 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड करता दिखा। बाजार का फोकस अब यूएस फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक पर है। इसमें अमेरिका का केंद्रीय बैंक प्रमुख ब्याज दरों पर अपना फैसला देगा। इस बार ब्याज दर में कटौती की प्रबल संभावनाएं हैं।
इन शेयरों में दिखी तेजी
बाजार बंद होते समय निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी डिविस लैब में 3.70 फीसदी, टाइटन में 2.42 फीसदी, एसबीआई लाइफ में 2.24 फीसदी, ग्रेसिम में 2.02 फीसदी और सिप्ला में 1.99 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा में 1.26 फीसदी, टाटा स्टील में 1.25 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.14 फीसदी, पावरग्रिड में 0.95 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 0.59 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.41 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.74 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.31 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.86 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.91 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.65 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.20 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.37 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.34 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी बैंक में 0.23 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.43 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 1.31 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।