भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त लेकर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.04 फीसदी या 33 अंक की बढ़त लेकर 81,086 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी आज 0.05 फीसदी या 11.65 अंक की बढ़त लेकर 24,823 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टीके 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 28 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी बजाज ऑटो में 4.74 फीसदी, कोल इंडिया में 1.70 फीसदी, भारतीय एयरटेल में 1.59 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.58 फीसदी और सनफार्मा में 1.39 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एलटीआई माइंडट्री में 1.27 फीसदी, विप्रो में 1.16 फीसदी, ओएनजीसी में 0.99 फीसदी और टाइटन में 0.93 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांक की बात करें, तो आज निफ्टी ऑटो (+1.12) को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी बैंक में 0.10 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.06 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.12 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.29 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.38 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.08 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.59 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.12 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 2.43 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.16 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.17 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.66 और निफ्टी मिडकैप हेल्थकेयर में 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।