Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: रिलायंस सहित इन 3 कंपनियों ने निवेशकों की डुबोई लुटिया, हो गया तगड़ा नुकसान

Stock Market: रिलायंस सहित इन 3 कंपनियों ने निवेशकों की डुबोई लुटिया, हो गया तगड़ा नुकसान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।

Written By: India TV Paisa Desk
Updated on: July 03, 2022 12:35 IST
Stock Market- India TV Paisa
Photo:FILE

Stock Market

Highlights

  • देश की Top 10 कंपनियों में से 3 ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान पहुंचाया
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप में 62,100.95 करोड़ रुपये की गिरावट
  • एलआईसी के बाजार मूल्यांकन बढ़कर 4,28,044.22 करोड़ रुपये पहुंचा

Stock Market: शेयर बाजार में बीता हफ्ता भारी उठापटक से भरपूर रहा। विदेशी बाजारों के प्रभाव के चलते शेयर बाजार के दोनों सूचकांक के लिए पूरा हफ्ता गिरते संभलते बीता। इस बीच देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से तीन ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान पहुंचाया। 

इन कंपनियों में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री भी शामिल है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप ने इस हफ्ते डुबकी लगाई। इन तीनों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 73,630.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई। 

हालांकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। बीते सप्ताह में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 49,441.05 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में उतार चढ़ाव  

कंपनी उतार चढ़ाव (करोड़ रुपये) मार्केट कैप (करोड़ रुपये)
रिलायंस इंडस्ट्रीज 62,100.95  16,29,684.50  
TCS 8,489 12,13,396.32
HDFC Bank 91.72 7,51,892.03 
इन्फोसिस  15,172.88  6,21,907.38
HUL 4,875.41 5,36,364.69
ICICI बैंक  6,654.2   4,89,700.16  
LIC 9,519.12 4,28,044.22
भारतीय स्टेट बैंक 11,200.38 4,16,690.11
HDFC 3,924.46  4,01,114.96 
Airtel 1,043.49  3,69,833.12 

विदेशी निवेशकों ने जून में 50,203 करोड़ रुपये निकाले

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जून में लगातार नौवें महीने जारी रहा। जून में एफपीआई ने शुद्ध रूप से 50,203 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह पिछले दो साल का निकासी का सबसे ऊंचा स्तर है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के आक्रामक रुख, ऊंची मुद्रास्फीति तथा घरेलू शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन की वजह से एफपीआई लगातार बिकवाल बने हुए हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, 2022 के पहले छह माह में एफपीआई भारतीय शेयर बाजारों से 2.2 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं। यह उनकी निकासी का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इससे पहले 2008 के पूरे साल में एफपीआई ने शेयर बाजारों से 52,987 करोड़ रुपये निकाले थे। 

Gold Rate: हफ्ते में सोना हुआ 770 रुपए महंगा

Gold Rate

Image Source : FILE
Gold Rate

इस हफ्ते सोना (Gold Price in Delhi)  इस बीच 770 रुपए रुपए से ज्यादा उछल गया। यानी 27 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत सोना 51,021 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Rate per 10 Gram) थीं, वहीं 2 जुलाई को कीमत  51,791 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं। इस हफ्ते सोने के विपरीत चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 27 जून को चांदी के भाव 60,507 रुपए प्रति किलो थे। जो हफ्ता खत्म होते होते लुढककर 57,773 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए। इस प्रकार इस हफ्ते चांदी की कीमत में 2,734 रुपए की गिरावट आई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement