Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market में गिरावट के बावजूद ये 10 स्टॉक बने रॉकेट, निवेशकों को 30 दिन में दिया छप्पर फाड़ रिटर्न

Stock Market में गिरावट के बावजूद ये 10 स्टॉक बने रॉकेट, निवेशकों को 30 दिन में दिया छप्पर फाड़ रिटर्न

बाजार में गिरावट के बावजूद कई स्मॉल कैप स्टॉक निवेशकों को शानदार रिटर्न देने का काम कर रहे हैं।

Written by: Alok Kumar @alocksone
Updated on: June 07, 2022 18:44 IST
Stock Market - India TV Paisa
Photo:INDIA TV

Stock Market 

Stock Market में बीते छह महीने से गिरावट का दौर है। कई बड़ी कंपनियों के शेयर 30 फीसदी तक टूट चुके हैं। बाजार में लगातार गिरावट आने से निवेशकों को कई लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि बाजार टूटने से सभी शेयर में गिरावट ही है। कई ऐसे शेयर है जो इस बीयर मार्केट में तेज दौड़ लगा रहे हैं और निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। हम ऐसे ही 10 स्मॉल कैप शेयर का ब्योरा दे रहे हैं, जिसने बीते एक महीने में निवेशकों को 50 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। हम इनमें से किसी शेयर में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। आप किसी भी शेयर में निवेश विशेषज्ञों की सलाह पर ही करें। 

 

कंपनी  आज का भाव 30 दिन में तेजी (% में) 52 वीक हाई  52 वीक लो
Elecon Engg Co 261.75 रुपये +88.75(+51.30%) 269.90 रुपये  115.00 रुपये
C P C L 368.50 रुपये +85.50(+30.21%) 385.35 रुपये 94.65 रुपये
PG Electroplast 961.05 रुपये  +220.25(+29.73%)  1004.00 रुपये  290.85 रुपये
TD Power Systems
446.10 रुपये
 +101.20(+29.34%)  518.65 रुपये  176.05 रुपये
Lumax Industries 1184.85 रुपये +262.90(+28.52%) 1820.00 रुपये 840.00 रुपये
Banco Products 169.55 रुपये +36.90(+27.82%) 225.00 रुपये 118.20 रुपये
Volt.Transform 2357.55 रुपये +506.40(+27.36%) 2466.00 रुपये 1230.05 रुपये
Apar Inds 803.30 रुपये  +156.45(+24.19%) 868.45 रुपये 500.10 रुपये
Religare Enterp 142.65 रुपये +27.55(+23.94%) 194.80 रुपये 97.65 रुपये
MPS 714.45 रुपये +137.90(+23.92%) 807.75 रुपये 515.00 रुपये

 

स्रोत: बीएसई और एनएसई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement