देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में महाराष्ट्र दिवस मनाए जाने के कारण शेयर बाजार बुधवार (1 मई) को बंद रहेगा। महाराष्ट्र राज्य की स्थापना के अवसर पर हर साल एक मई को महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1960 में इसी दिन भाषाई आधार पर महाराष्ट्र राज्य देश के मानचित्र पर आया था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर एक मई को दोनों स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई दोनों बंद रहेंगे। सुबह के सत्र में कमोडिटी बाजार बंद रहेगा, लेकिन कमोडिटी बाजार का शाम का सत्र खुला रहेगा। कमोडिटी बाजार यानी एमसीएक्स में शाम का सत्र 5:00PM से शुरू होता है। इसके अलावा बुधवार को व्यापारिक समझौते नहीं होंगे।
कब खुलेगा बाजार?
1 मई के बाद बाजार अगले दिन यानी 2 मई (गुरुवार) को खुलेगा। इसके अलावा अगली छुट्टी 20 मई, 2024 को होगी। इस दिन लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कारण मुंबई में अवकाश रहेगा। इसके बाद शेयर बाजार में कोई भी छुट्टी नहीं है।
2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां
शेयर बाजार की अगली छुट्टी 17 जून 2024 को बकरीद के लिए पड़ेगी। जुलाई, अगस्त और अक्टूबर में शेयर बाजार में एक छुट्टी होगी जबकि सितंबर 2024 में कोई व्यापारिक अवकाश नहीं होगा। जुलाई 2024 में मुहर्रम के लिए महीने की 17 तारीख को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। अगस्त में, स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 15 अगस्त 2024 को व्यापार बंद रहेगा जबकि 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती के लिए व्यापारिक गतिविधियाँ निलंबित रहेंगी।