Stock market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स अंक 70.19 अंक चढ़कर 70.19 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 11.15 अंक की मजबूती के साथ 18,360.85 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल TATASTEEL, POWERGRID, M&M, KOTAKBANK, INDUSINDBK, BAJAJFINSV, NTPC, BAJFINANCE, TITAN, AXISBANK, ULTRACEMCO और WIPRO के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, HDFC, NESTLEIND, TCS, ICICIBANK, RELIANCE और MARUTI में गिरावट देखने को मिल रही है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आज बाजार वेट एंड वाच मोड में काम करेगा क्योंकि आज महंगाई के आंकड़े आने हैं। अगर महंगाई में कमी आती है तो बाजार में तेजी जारी रहेगी। ऐसा इसलिए कि आरबीआई ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी से राहत दे सकता है। यह बाजार के लिए अच्छी खबर होगी। हालांकि, विदेशी निवेशक भारतीय बाजार को लेकर बुलिश हैं। यह बाजार को ऊपर ले जाने का काम कर सकते हैं। रिजल्ट वाली कंपनियों के स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
रुपया 28 पैसे मजबूत खुला
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 28 मजबूत खुला है। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 80.55 पर पहुंच गया है। यह रुपये का दो महीने की उच्चतम स्तर है। गौरतलब है कि डॉलर सूचकांक मजबूत होने से एक डॉलर के मुकाबल रुपया टूटकर 83 के करीब पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद से रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है। रुपये में मजबूती से विदेशी मुद्रा में बढ़ोतरी, महंगाई में कमी और चालू खाते का घाटा कम करने में मदद मिलेगी।
शुक्रवार को बाजार में रही थी बंपर तेजी
वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब दो प्रतिशत का उछाल आया था। सेंसेक्स 1,181.34 अंक या 1.95 प्रतिशत बढ़कर 61,795.04 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 61,840.97 अंक के ऊपरी स्तर तक गया और 61,311.02 अंक के निचले स्तर तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 321.50 अंक या 1.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,349.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक 5.84 प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में रही थी।