वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 24.87 अंक की तेजी के साथ 62,647.11 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 7.85 अंक की मजबूती के साथ 18,542.25 अंक पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में स्टॉक स्पेसफिक एक्शन देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि अमेरिका समेत यूरोपीय बाजार में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। हालांकि, अमेरिका में कर्ज डिफॉल्ट का खतरा टल गया है। इस खबर से बाजार को सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही भारत के जीडीपी के शानदार आंकड़े भी बाजार को मजबूती देने का काम कर रहे हैं। इसलिए भारतीय बाजार में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है।
हालांकि, आज वीकली एक्सपायरी का दिन है तो बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 346.89 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,622.24 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.45 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,534.40 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले मंगलवार तक चार दिन की तेजी में सेंसेक्स 1,195 अंक और निफ्टी 348 अंक मजबूत हुआ था। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, “मिले-जुले रुख के बीच बाजार में मुनाफावसूली रही और यह करीब आधा प्रतिशत टूट गया।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी50 की चाल