सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजार में बिकवाली का असर आज भारतीय बाजार पर दिखाई दे रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 177.16 अंक टूटकर 81,570.46 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई भी 43.90 अंक की गिरावट के साथ 24,633.90 अंक पर कारोबार कर रह है। शुक्रवार को विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली की गई थी। आज भी विदेशी निवेशकों के रुख पर बाजार की नजर रहेगी। अगर गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो हैवीवेट रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएलटेक शामिल हैं।
आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 56.74 अंक गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ था। इसके पहले के पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,722.12 अंक उछल गया था। वहीं, एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 30.60 अंक गिरकर 24,677.80 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की वापसी से बाजार में बड़ी तेजी लौटी है।
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। इसके विपरीत, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्यूटिकल्स, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
कच्चा तेल महंग हुआ
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,830.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।