वीकली एक्सपारी के दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 217.81 अंक टूटकर 69,441.37 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 54 अंक लुढ़कर 20,887.55 अंक पर खुला है। इस तरह बाजार में पिछले एक हफ्ते से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में आज पूरे दिन उतार—चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसलिए छोटे निवेशकों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।
आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 358 अंक की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एलएंडटी में खरीदारी के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश में तेजी रही। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी से भी धारणा मजबूत हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 357.59 अंक की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 69,653.73 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.60 अंक मजबूत होकर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 20,937.70 अंक पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहें। वहीं पावरग्रिड के शेयर में 1.25 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.07 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.96 प्रतिशत और एनटीपीसी में 0.76 प्रतिशत की तेजी आई। मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 79.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।