Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ऑल-टाइम हाई से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, India Vix 7% उछला

ऑल-टाइम हाई से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, India Vix 7% उछला

कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली हावी होने से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 19.89 अंक टूटकर 75,390.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 24.65 अंक लुढ़ककर 22,932.45 अंक पर बंद हुआ।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 27, 2024 03:37 pm IST, Updated : May 27, 2024 04:47 pm IST
Share Market - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

बीएसई सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 76,000 अंक को पार गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। दोपहर के कारोबार के दौरान 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 599.29 अंक चढ़कर 76,009.68 अंक के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 153.7 अंक बढ़कर 23,110.80 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली हावी होने से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स 19.89 अंक टूटकर 75,390.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 24.65 अंक लुढ़ककर 22,932.45 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर India Vix 6.83% उछलकर 23.19 पर पहुंच गया। इससे पता चलता है कि बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ी है। 

इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी 

 सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। विप्रो, एनटीपीसी, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.23 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 944.83 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

क्यों बाजार में लौटी गिरावट 

बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार 23,000 के स्तर पर रुकावट महसूस कर रहा है। चुनाव के नतीजे पास होने के कारण निवेशक इस लेवल पर मुनाफावसूली कर रहे हैं। एफआईआई की बिक्री के आंकड़े कम होने और कंपनियों की ओर से अच्छे नतीजे पेश करने के कारण बाजार को सहारा मिला है। आगे कहा, "भारत की चौथी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े और अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के बाजार की दिशा तय होगी।"

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement