भारतीय शेयर बाजार (Stpck Market) में निचले स्तरों से जबरदस्त खरीदारी लौटने से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार हरे निशान में बंद हुए। गुरुवार को लगातार तीन दिन गिरकर स्टॉक मार्केट बंद हुआ था। लॉर्ज कैप के अलावा मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स की बड़ी पिटाई हुई थी। हालांकि, आज निचले स्तरों से खरीदारी लौटने की वजह से बाजार हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 260.30 अंक बढ़कर 72,664.47 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 97.10 अंकों की तेजी के साथ 22,054.60 अंक पर पहुंच गया। BPCL के शानदार रिजल्ट का असर आज स्टॉक पर देखने को मिला। बीपीसीएल का स्टॉक 4.50 फीसदी की तेजी के साथ 618.80 रुपये पर बंद हुआ।
इन शेयरों में तेजी और मंदी
हालांकि शुक्रवार का दिन घरेलू शेयर बाजारों के लिए राहत भरी तेजी लेकर आया। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए। दूसरी तरफ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
वैश्विक बाजारों में रही तेजी
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का दौर रहा था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत चढ़कर 84.22 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 6,994.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।