भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.26 फीसदी या 219 अंक की बढ़त लेकर 81,669 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सेसेंक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.33 फीसदी या 82 अंक की बढ़त के साथ 25,064 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में गुरुवार सुबह सबसे अधिक तेजी लार्सन एंड टुब्रो में 1.32 फीसदी, एनटीपीसी में 1.08 फीसदी, हिंडाल्को में 1.07 फीसदी, बीईएल में 1.04 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.97 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा मोटर्स में 1.45 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 1.12 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल में 0.34 फीसदी, इन्फोसिस में 0.30 फीसदी और एचयूएल में 0.16 फीसदी देखी गई।
रियल्टी स्टॉक्स उछले
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो गुरुवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 1.10 फीसदी देखी गई। इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.15 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.41 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.23 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.22 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.11 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.50 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.50 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.06 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.27 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.92 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.64 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.07 फीसदी की तेजी देखी गई। इससे इतर निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.21 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 0.11 फीसदी की गिरावट देखी गई।