हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला है। बीएसई सेंसेक्स 100.20 अंक उछलकर 65,095.69 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 30.10 अंक की तेजी के साथ 19,336.15 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, विप्रो आदि में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, रिलायंस, जियो फाइनेंस, एक्सिबैंक जैसे हेवीवैट शेयरों में गिरावट है। निफ्टी 50 पर नजर डालें तो 50 में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे बड़ी तेजी यूपीएल में देखने को मिल रही है। अडाणी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला रुख है। कुछ कंपनियों के शेयरों में हल्की गिरावट है तो कुछ में तेजी देखने को मिल रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 84.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,393.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सेंसेक्स सोमवार को 110.09 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 64,996.60 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 40.25 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,306.05 पर बंद हुआ।
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के शेयर 13 प्रतिशत बढ़कर सूचीबद्ध
पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड के शेयर 166 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले मंगलवार को लगभग 13 प्रतिशत प्रीमियम के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 11.44 फीसदी बढ़कर 185 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद के कारोबार में यह 13.25 प्रतिशत चढ़कर 188 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 12.65 प्रतिशत की उछाल के साथ 187 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के आईपीओ को 18.29 गुना अभिदान मिला था।