भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 66 अंक की गिरावट के साथ 71,073.04 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.35 फीसदी या 251 अंक गिरकर 70,888 पर ट्रेड करता दिखा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.19 फीसदी या 41.60 अंक गिरकर 21,480 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।
इन शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पैक में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डी, कोल इंडिया और ओएनजीसी में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर में देखने को मिली।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी फार्मा में 0.72 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.55 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.70 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.47 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.59 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 0.20 फीसदी देखने को मिली। इससे इतर निफ्टी बैंक में 0.50 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.42 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.26 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.24 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
कच्चे तेल में गिरावट
बुधवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.37 फीसदी या 0.29 डॉलर की गिरावट के साथ 77.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, बेंचमार्क ब्रेंट ऑयल 0.38 फीसदी या 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 82.21 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया।