Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार ने की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में रौनक, ये शेयर चमके

घरेलू शेयर बाजार ने की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में रौनक, ये शेयर चमके

सत्र के दौरान निफ्टी ऑटो इंडेक्स, निफ्टी फार्मा इंडेक्स, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 16, 2024 9:41 IST, Updated : May 16, 2024 9:56 IST
बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स और बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स भी बढ़त पर।
Photo:FILE बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स और बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स भी बढ़त पर।

बीते सत्र में लाल निशान में बंद होने के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने वापसी कर ली है। बंबई शेयर बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स आज सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर 303.62 अंक की तेजी के साथ 73290.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.75 अंक की उछाल के साथ 22292.30 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बता दें, सेंसेक्स बुधवार को 118 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,987.03 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत में सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त में कारोबार करते हुए नजर आए।

ये इंडेक्स भी दिखे मजबूत

खबर के मुताबिक, आज के कारोबार की शुरुआत के समय निफ्टी ऑटो इंडेक्स, निफ्टी फार्मा इंडेक्स, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मनी कंट्रोल के मुताबिक, बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स और बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स भी बढ़त पर कारोबार करते दिखे। बैंक निफ्टी इंडेक्स 258.40 अंक या 0.54% बढ़कर 47,945.85 पर खुले।

इन शेयरों में रही तेज हलचल

निफ्टी 50 में टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस और ओएनजीसी टॉप गेनर के तौर पर उभरे, जबकि मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस और डिवीज़ लैब 16 मई को निफ्टी 50 में प्रमुख पिछड़े हुए थे। इससे पहले आज सुबह की शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी 50, 0.53% बढ़कर 22,319.20 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.48% बढ़कर 73,338.24 पर पहुंचा था।

एफएंडओ बैन लिस्ट में आज शामिल कंपनियां

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 16 मई 2024 को एफएंडओ बैन लिस्ट में बलरामपुर चीनी मिल्स, बायोकॉन, बिड़लासॉफ्ट, ग्रेन्यूल्स, जीएमआर इंफ्रा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया, पीरामल एंटरप्राइजेज, सेल, इंडिया सीमेंट और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज को शामिल किया है। एनएसई के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15 मई 2024 को शुद्ध रूप से 2,832.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,788.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement