Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market: आरबीआई एमपीसी के निर्णय से पहले शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 22 हजार के पार

Share Market: आरबीआई एमपीसी के निर्णय से पहले शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 22 हजार के पार

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। आज एनएसई निफ्टी 22000 के ऊपर ओपन हुआ।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Feb 08, 2024 9:42 IST, Updated : Feb 08, 2024 9:59 IST
शेयर बाजार
Photo:FILE शेयर बाजार में तेजी जारी है।

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। बाजार के दोनों ही मुख्य इंडेक्स में बढ़त हुई। सुबह 9:30 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 207 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,358 अंक और एनएसई निफ्टी 60 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,989 अंक पर था। 

बाजार में आज लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप तीनों ही प्रकार के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। आईटी, पीएसयू, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी और सर्विस सेक्टर इंडेक्स में तेजी हुई है। वहीं, रियल्टी, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। 

गेनर्स और लूजर्स 

सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, एसबीआई,इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, एमएंडएम, टाइटन, इन्फोसिस, सन फार्मा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। आईटीसी, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, अल्ट्राटेक, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, जेएसडब्लू स्टील, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट देखी गई है। 

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में मिलाजुला असर देखा जा रहा है। टोक्यो, शंघाई, ताइपे और सियोल के बाजारों में तेजी बनी हुई है। हांगकांग, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.53 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.14 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

आरबीआई एमपीसी का निर्णय 

ब्याज दरों को लेकर आरबीआई एमपीसी के निर्णय आज 10 बजे गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार भी रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रह सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement