Stock Market गुरुवार को अच्छी तेजी के साथ खुला है। वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 637.22 अंक उछलकर 59,454.51 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 167.60 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल 29 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सिर्फ एक शेयर ULTRACEMCO में गिरावट है। हालांकि, आज वीकली एक्सपायरी के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है। ऐसे में छोटे निवेशक सावधानी के साथ बाजार में निवेश करें।
बैंकिंग और आईटी शेयरों में जोरदार तेजी
वीकली एक्सपायरी के दिन आज बैंकिंग और आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। TECHM,WIPRO, ICICIBANK, TCS, INDUSINDBK, INFY, HDFC, HDFCBANK, समेत तमाम सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी है। आईटी शेयर तीन फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका में महंगाई घटने से वैश्विक समेत भारतीय बाजार में तेजी लौटी है।
सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इनमें सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा विप्रो, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,817.29 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 17,534.75 अंक पर बंद हुआ था। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल में तेजी थी, जबकि तोक्यो लाल निशान में कारोबार कर रहा था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,061.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
बुधवार को गिरकर बंद हुआ था बाजार
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरकर बंद हुआ था। आईटी और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली ने धातु और तेल एवं गैस शेयरों में लाभ को बेअसर किया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,817.29 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 17,534.75 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बाजार सीमित दायरे में रहा था। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच निवेशकों ने अपने निवेश को सीमित स्तर पर रखा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिका के मुद्रास्फीति आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। महंगाई के आंकड़ों से फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) के रुख का पता चलेगा।