Share Market on Budget day : बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसक्स गुरुवार को 246 अंक की बढ़त के साथ 71,998.78 पर खुला। इसने खुलते ही 72,000 का आंकड़ा टच किया है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 54 अंक की गिरावट के साथ 71, 697 पर ट्रेड करता दिखा। सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखा। यह 6.90 अंक की गिरावट के साथ 21,718 पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 29 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, पेटीएम के शेयर में शुरुआती कारोबार में ही 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है।
इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, सिप्ला और महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिली। वहीं, एलटीआई माइंडट्री, ग्रेसिम, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
शुरुआती कारोबार में सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो निफ्टी ऑटो 1.42 फीसदी की उछाल के साथ, निफ्टी एफएमसीजी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ, निफ्टी आईटी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ, निफ्टी मीडिया 0.26 फीसदी की तेजी के साथ, निफ्टी फार्मा 0.04 फीसदी की तेजी, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.09 फीसदी की तेजी, निफ्टी हेल्थकेयर 0.06 फीसदी की तेजी और निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.28 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा। वहीं, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.29 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 0.13 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.43 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.24 फीसदी और निफ्टी बैंक 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा।
पेटीएम में लोअर सर्किट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पेटीएम का शेयर आज 20 फीसदी की लोअर सर्किट या 152.20 रुपये की गिरावट के साथ 608.80 रुपये पर खुला।