Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स 213 अंक टूटकर खुला, निफ्टी भी धराशाई, फोकस में हैं ये स्टॉक्स

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स 213 अंक टूटकर खुला, निफ्टी भी धराशाई, फोकस में हैं ये स्टॉक्स

बेंचमार्क घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान में खुले। बीते सत्र में 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी निवेशकों ने गंवाई थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: March 14, 2024 9:50 IST
शेयर बाजार में पिछले कुछ सत्र से लगातार गिरावट का रुख देखा जा रहा है।- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार में पिछले कुछ सत्र से लगातार गिरावट का रुख देखा जा रहा है।

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 212.58 अंक लुढ़ककर 72549.31 के लेवल पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 71.6 अंक टूटकर 21926.10 के लेवल पर खुला। पावर ग्रिड कॉर्प, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स में टॉप पर रहे, जबकि टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और विप्रो शीर्ष नुकसान में रहे।

टेक्नोलॉजी शेयरों में और अमेरिकी शेयरों में मामूली गिरावट के बाद एशियाई शेयरों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। हांगकांग के शेयर भी आगे बढ़े, जबकि जापानी शेयर ज्यादातर स्थिर रहे। अमेरिकी शेयरों के अनुबंधों में भी थोड़ा बदलाव किया गया। लाइवमिंट के मुताबिक, बुधवार को अमेरिकी सत्र में मिश्रित कारोबार हुआ, जिसमें एसएंडपी 500 निचले स्तर पर बंद हुआ और नैस्डैक 100 में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके पीछे एनवीडिया कॉर्प और टेस्ला इंक के शेयर का कमजोर होना मुख्य वजह है।

1752 स्टॉक्स में गिरावट

खबर के मुताबिक, बाजार खुलने के दौरान करीब 728 स्टॉक्स में बढ़त का रुझान रहा, जबकि 1752 स्टॉक्स में गिरावट का रुझान देखा गया। 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। निफ्टी 50 में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और सिप्ला टॉप पर रहे। जबकि निफ्टी 50 में पावर ग्रिस कॉर्प, कोल इंडिया, अदानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड घाटे में रहने वाले प्रमुख स्टॉक्स थे।

बीते सत्र में मचा था कोहराम

बीते सत्र यानी बीते बुधवार को शेयर बाजार में कोहराम की स्थिति थी। बीएसई सेंसेक्स 906.07 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 72,761.89 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 338.00 अंकों की गिरावट के साथ 21,997.70 पर बंद हुआ था। सबसे बड़ी गिरावट मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में दर्ज किया गया था। निफ्टी मिड कैप 2,115.45 अंक टूटकर 45,971.40 अंक पर जबकि, स्मॉल कैप 797.05 अंक लुढ़ककर 14,295.05 पर बंद हुआ था।

एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, बीते सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 4,595.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 9,093.72 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

अपडेट जारी है....

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement