Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर मार्केट ने खुलते ही दिया रेड सिग्नल, सेंसेक्स और निफ्टी ने कल लगाई थी निवेशकों की लंका

शेयर मार्केट ने खुलते ही दिया रेड सिग्नल, सेंसेक्स और निफ्टी ने कल लगाई थी निवेशकों की लंका

Share Market News: आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। कल तो शुरुआती कारोबार में मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजाार में बिकवाली हावी हो गई।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jul 28, 2023 9:23 IST, Updated : Jul 28, 2023 10:33 IST
Share Market
Photo:FILE Share Market

Share Market News: आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 66,065 पर तथा निफ्टी 39 अंक लुढ़ककर 19,620 पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि कल मंथली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजाार में बिकवाली हावी हो गई। कारोबार के अंत में 440.38 अंक यानि 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,266.82 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 118.40 अंक यानि 0.60 प्रतिशत की नुकसान के साथ 19,659.90 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स में बात करें तो सन फार्मा के शेयरों में सबसे बड़ी तेजी रही। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 6.25% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 50 पर नजर डालें तो 50 में से 21 शेयरों में तेजी और 29 में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में शामिल सिप्ला में सबसे अधिक 9.78% की शानदार तेजी देखने को मिली। 

इसलिए इसका शेयर आया नीचे

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) का ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत वृद्धि का निर्णय बाजार की उम्मीद के अनुरूप है। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख का कारण मंदी की आशंका का दूर होना है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के आरबीएल बैंक में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की रिपोर्ट के बीच एमएंडएम का शेयर नीचे आया। टेक महिंद्रा ने बुधवार को कहा कि जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत घटकर 692.5 करोड़ रुपये रहा। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की मजबूत हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में बुधवार को एसएंडपी 500 नुकसान में जबकि डाऊ जोन्स लाभ में रहा। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.71 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और 922.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: जिसके दम पर निवेशक बनाते मोटा पैसा, उसकी आर्थिक स्थिति जान झूम उठेंगे आप

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement