भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। बाजार के सभी मुख्य सूचकांकों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 11 अंक या 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,068 अंक और निफ्टी 2.10 अंक की मामूली तेजी के साथ 22,001 पर ट्रेड कर रहा था।
एनएसई पर सुबह 9:30 बजे तक 1345 शेयर हरे निशान में और 622 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड बना हुआ है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 40 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 16,213 अंक और निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स 8.20 अंक या 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,992 अंक पर था।
गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टीसीएस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाइटन कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, रिलायंस, विप्रो, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक गेनर्स की लिस्ट में शामिल है। पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, बजाजा फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले और एनटीपीसी लाल निशान के साथ खुले हैं।