शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी है। कल की गिरावट के बाद आज बाजार की ओपनिंग तो हरे निशान पर हुई लेकिन चंद मिनटों में बाजार में मायूसी छा गई और भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोरी के साथ लाल निशान पर आ गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के टूटने से दबाव और बढ़ गया। इस दौरान, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 123.03 अंक टूटकर 57,802.25 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.1 अंक के नुकसान के साथ 17,015.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एशियन पेंट्स, नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में थे। दूसरी ओर, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टूब्रो लाभ में कारोबार कर रहे थे।
इससे पहले गुरुवार को बाजार की तेजी पर विराम लगा और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 289 अंक टूटकर 58,000 अंक से नीचे फिसल गया। सेंसेक्स के 16 शेयर नुकसान में रहे। पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,076.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 30 शेयर नुकसान में रहे। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में भारतीय स्टेट बैंक रहा। इसमें 1.69 प्रतिशत की गिरावट आई।
विदेशी बाजारों का हाल
फेड नतीजों के बाद दबाव में आए अमेरिकी बाजार आज हरे निशान पर दिखे। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 75.14 अंक बढ़कर 32,105.25 पर, एसएंडपी 500 11.75 अंक बढ़कर 3,948.72 पर और नैस्डैक कंपोजिट 117.44 अंक बढ़कर 11,787.40 पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.38 प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.23 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.59 प्रतिशत गिर कर कारोबार कर रहा है।