मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह सेंसेक्स 62 अंक मजबूत होकर 60718 पर खुला। वहीं निफ्टी 21 अंक उछल कर 18074 पर कारोबार कर रहा है। प्रमुख सेक्टर की बात करें तो आईटी और इंफ्रा सेक्टर में तेजी देखी जा रही है। प्रमुख शेयरों की बात करें तो इस समय टाटा स्टील, HCL टेक्नोलॉजी, विप्रो, भारती एयरटेल जैसे शेयरों में तेजी दिख रही है। वहीं, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस जैसे शेयरो में गिरावट है।
इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 562.75 अंक या 0.94% बढ़कर 60,655.72 पर और निफ्टी 50 158.50 अंक या 0.89% बढ़कर 18,053.30 पर बंद हुआ था।
विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजार जापान के निक्केई 225 के साथ 145.11 अंक या 0.45% बढ़कर 26,283.79, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 5.45 अंक या 0.17% चढ़कर 3,229.69 और हांगकांग का हैंग सेंग 55.80 अंक या 0.25% बढ़कर 21,633.44 पर हरे रंग में कारोबार कर रहा था। मंगलवार का सत्र अमेरिकी बाजारों में मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 1.14% या 391.76 अंक गिरकर 33,910.85 पर, एसएंडपी 500 8.12 अंक या 0.20% गिरकर 3,990.97 पर आ गया, जबकि टेक-हैवी नैस्डैक 15.96 अंक या 0.14% बढ़कर 11,095.11 पर पहुंच गया।