Highlights
- सेंसेक्स 481.86 अंक की गिरावट के साथ 19,694.64 पर कारोबार कर रहा था
- एनएसई निफ्टी 138.25 अंक गिरकर 17,819.15 पर आ गया।
- एचडीएफसी, कोटक बैंक, विप्रो, एम ऐंड एम, एक्सिस गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल
मुंबई। बाजार में कई दिनों से जारी तेजी का दौर आज थम गया। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच और बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों में गिरावट के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 480 अंक से अधिक टूटकर 60,000 से नीचे के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 481.86 अंक की गिरावट के साथ 19,694.64 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, एनएसई निफ्टी 138.25 अंक गिरकर 17,819.15 पर आ गया। सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, एम ऐंड एम, एक्सिस बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, लार्सन ऐंड टुब्रो तथा अल्ट्राटेक सीमेंट हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स मंगलवार को 435.24 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,176.50 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 17,957.40 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत बढ़कर 106.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 374.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।