Stock Market Live Updates: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में इसका कोई खास असर दिख नहीं रहा है। तीस कंपनियों की भागीदारी वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 542.18 अंक की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 56,358.50 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 147.45 अंकों की बढ़त के साथ 16,789.25 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर चढ़ गए। वहीं डॉ.रेड्डीज, सन फार्मा, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स पिछले सत्र में 548 अंकों की तेजी के साथ 55,816 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 158 अंक चढ़कर 16,642 पर पहुंच गया था।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.20 प्रतिशत चढ़कर 107.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 436.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में तेजी
अमेरिका में महंगाई को थामने के लिए फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में लगातार दूसरे महीने तेज बढ़ोतरी की है। फेड रिजर्व की बैठक से पहले वहां के शेयर बाजारों में तेजी दिखी और प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बढ़त पर बंद हुए। वहीं अमेरिका में तेजी का असर यूरोप के सभी प्रमुख शेयर बाजारों पर दिखा और बढ़त पर बंद हुए। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज पिछले कारोबारी सत्र में 0.53 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ था। जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 0.75 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ। इसी तरह, लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर भी पिछले सत्र में 0.57 फीसदी का उछाल रहा था।
रुपया 14 पैसे चढ़कर 79.77 पर
अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़कर 79.77 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि तेल के ऊंचे दाम, महीने के अंत में आयातक मांग और वैश्विक मंदी की आशंका स्थानीय मुद्रा के लिए लाभ को सीमित कर सकती है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.80 पर खुला। शुरुआती सौदों में रुपया 79.77 के स्तर तक गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है। पिछले सत्र में, बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.21 पर आ गया।