शेयर बाजार (Stock Market) में आज एक बार फिर सपाट शुरुआत देखने को मिली है। बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी मामूली तेजी के साथ हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स दिन की शुरुआत में करीब 20 अंक की तेजी के साथ खुला लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 75.11 अंक टूटकर 63,068.05 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.6 अंक के नुकसान से 18,706.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, विप्रो और एलएंडटी के शेयर नुकसान में थे। वहीं टाटा स्टील, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
कल 400 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
घरेलू मोर्चे पर अनुकूल वृहद-आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों के समर्थन से मंगलवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स 418 अंक उछलकर छह माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी भी 18,700 अंक से ऊपर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में जोरदार लिवाली से भी शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 418.45 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 63,143.16 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय इसमें 452.76 अंक का भी उछाल देखा गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 114.65 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,716.15 अंक पर बंद हुआ।
फेड से राहत की उम्मीद में चढ़े अमेरिकी बाजार
अमेरिका में आज रात फेडरल रिजर्व ब्याज दरों की घोषणा करने वाला है। इस बार उम्मीद है कि फेड लगातार ब्याज वृद्धि में विराम लगाएगा। इसी उम्मीद के साथ अमेरिकी बाजारों में आज खरीदारी देखी गई। नेस्डेक 111 अंकों की तेजी के साथ करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए। डाओ में भी 146 अंकों की तेजी रही। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखाई दी है। निक्केई करीब 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 33,307.43 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.84 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी गिरकर 17,197.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।