शेयर बाजार ने आज फिर तेज शुरुआत की है। बुधवार की गिरावट के बाद शेयर बाजारों ने शानदार बाउंसबैक किया है। आज सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 61400 पर खुला, वहीं निफ्टी 18310 के स्तर पर खुला।
बुधवार को सभी सेक्टर के शेयर में जबरदस्त बिकवाली से सेंसेक्स 635.05 (1.03%) अंक टूटकर 61,067.24 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 186.20 (1.01%) अंक गिरकर 18,199.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सभी काउंटर में बिकवाली दर्ज की गई। बैंकिंग, फार्मा, मेटल, Auto से लेकर एफएमसीजी के शेयरों में 2% से 3% फीसदी गिरावट दर्ज की गई।
निवेशकों के डूबे 4.47 लाख करोड़
बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली आने से बाजार निवेशकों को एक दिन में 4.47 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दरअसल, 20 दिसंबर को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,87,39,958 करोड़ रुपये था जो 21 दिसंबर को घटकर 2,82,91,970 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों को एक दिन में 4,47,988 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। वहीं, बीते छह दिन में करीब 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है।
अमेरिकी बाजार का हाल
अमेरिकी बाजार की बात करे तो बुधवार को डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 526.74 अंक या 1.6 प्रतिशत बढ़कर 33,376.48 पर, एसएंडपी 500 56.82 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 3,878.44 पर और नैस्डैक कंपोजिट 162.26 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 10,709.37 पर पहुंच गया।