Highlights
- 2 अगस्त मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई
- सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 205.04 अंक टूटकर 57910.46 अंक पर पर आ गया
- डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया
Stock Market Live: भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते से जारी तेजी का सिलसिला आखिरकार टूट गया। 2 अगस्त मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 205.04 अंक टूटकर 57910.46 अंक पर पर आ गया। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.85 अंक के नुकसान के साथ 17,268.20 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में थे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग भी नुकसान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार नुकसान के साथ बंद हुए थे।
रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे मजबूत
डॉलर के कमजोर होने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डीलरों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी रुपये को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 78.96 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला। बाद में यह 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचना 0.22 प्रतिशत गिरकर 105.21 पर आ गया।