Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोमवार को शेयर बाजार हुआ धड़ाम, 742 अंक लुढ़का सेंसेक्स, जानिए किन कंपनियों में दिख रहे हैं कमाई के मौके

सोमवार को शेयर बाजार हुआ धड़ाम, 742 अंक लुढ़का सेंसेक्स, जानिए किन कंपनियों में दिख रहे हैं कमाई के मौके

कारोबार के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान आज बैंकिंग, आईटी और इंफ्रा सेक्टर पर नजर रहेगी।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Mar 20, 2023 9:22 IST, Updated : Mar 20, 2023 12:54 IST
stock market live
Photo:FILE stock market live

सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी के शेयरों में 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली। फ़िलहाल शेयर बाज़ार में गिरावट और गहरा गई है, सेंसेक्स अब तक 742 अंक टूट चूका है, इससे पहले आज सुबह बाज़ार खुलते ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 474.96 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 57,514.94 अंक पर आ गया। इसके 28 शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 139.10 अंक या 0.81 प्रतिशत के नुकसान के साथ 16,960.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।   सेंसेक्स की 30 में से 28 शेयर लाल निशान पर हैं। 

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,990 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50114 अंक की तेजी के साथ 17,100 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। जिनका असर आज बाजार में दिख सकता है। शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 384.57 अंक गिरकर 31,861.98 पर, एसएंडपी 500 43.64 अंक गिरकर 3,916.64 पर और नैस्डैक कंपोजिट 86.76 अंक गिरकर 11,630.51 पर बंद हुआ।

sensex top 30

Image Source : FILE
sensex top 30

यहां दिखी सबसे ज्यादा हलचल 

अडाणी एंटरप्राइजेज, जेडब्ल्यूएस स्टील और हिंडाल्को समेत इसके 45 शेयर नुकसान में थे। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा करीब 1.86 प्रतिशत की गिरावट आई। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। रिलायंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में थे। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा कोटक बैंक करीब 0.24 प्रतिशत के लाभ में कारोबार कर रहे थे।

एशियाई बाजारों में तेजी

क्रेडिट सुइस के संकट से उबरने की खबरों के बीच सोमवार को एशियाई शेयरों में तेजी आई है। इसके साथ ही अमेरिकी वायदा में तेजी आई है। आज के कारोबार में अभी तक टोक्यो सूचकांक में 1 प्रतिशत उछाल आया, जबकि व्यापक निक्केई 0.2 प्रतिशत गिर गया। ऑस्ट्रेलिया में वित्तीय 0.8 प्रतिशत गिर गया और ASX 200 0.5 प्रतिशत गिर गया।

DII कर रहे हैं FII की भरपाई 

एक ओर जहां विदेशी निवेशक विकवाली कर रहे हैं, वहीं देशी निवेशक तेजी के साथ बाजार में पैसा निवेश कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,766.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 17 मार्च को 1,817.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement