Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन उछला स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स 430 अंक चढ़कर 80 हजार के पार निकला, इन शेयरों में तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन उछला स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स 430 अंक चढ़कर 80 हजार के पार निकला, इन शेयरों में तेजी

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 493.84 अंक की गिरावट क साथ 79,308.95 अंक पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 122.45 अंक फिसलकर 24,008.65 अंक पर पहुंच गया था।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 02, 2024 15:38 IST, Updated : Dec 02, 2024 17:14 IST
Share Market
Photo:FILE शेयर मार्केट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में आखिरी कुछ घंटों में तेजी लौटी, जिससे बीएसई सेंसेक्स 445.29 अंक चढ़कर 80,248.08 अंक पर बंद हुआ। इस तरह एक बार फिर सेंसेक्स 80 हजार के लेवल को पार कर गया। निफ्टी में भी आज अच्छी तेजी दर्ज की गई। निफ्टी 50 में 146.15 अंकों की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी 24,277.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू, अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, महिंद्रा, मारुति, टाटा आदि स्टॉक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई।

आपको बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 493.84 अंक की गिरावट क साथ 79,308.95 अंक पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 122.45 अंक फिसलकर 24,008.65 अंक पर पहुंच गया था। निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों का असर भी बाजार पर पड़ा। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण तथा खनन क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन और कमजोर उपभोग के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर करीब दो वर्ष के सबसे निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर आ गई। 

चढ़ने और गिरने वाले प्रमुख शेयर 

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाइटन, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। दूसरी तरफ एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इस तरह घरेलू बाजार जीडीपी की वृद्धि दर में आई सुस्ती से बेअसर रहे। शुक्रवार को कारोबारी अवधि खत्म होने के बाद घोषित सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर करीब दो साल के निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर रही। विनिर्माण, खनन और खपत गतिविधियों में सुस्ती से वृद्धि दर में कमी आई। 

विदेशी निवेशक लगातार बेच रहे 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट रही, जबकि जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही। हालांकि यूरोप के ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,383.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,723.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत बढ़कर 72.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 759.05 अंक बढ़कर 79,802.79 और निफ्टी 216.95 अंक चढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement