Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 1 माह में निवेशकों के 30 लाख करोड़ डूबे, आज एक घंटे में 2 लाख करोड़ स्वाहा, जानें अब क्या करें इन्वेस्टर

1 माह में निवेशकों के 30 लाख करोड़ डूबे, आज एक घंटे में 2 लाख करोड़ स्वाहा, जानें अब क्या करें इन्वेस्टर

अगर पिछले महीने की बात करें तो निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये डूब गए। अक्टूबर की शुरुआत में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,74,86,463.65 रुपये था जो 31 अक्टूबर को घटकर 4,44,71,429.92 रह गया। इस तरह पिछले महीने निवेशकों के एक झटके में 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: November 04, 2024 10:10 IST
Stock Market Crash - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में ​बिकवाली का दौर जारी है। अक्टूबर के बाद नवंबर में भी बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट से हुई है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800.00 अंक​ टूटकर 78,924.12 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 262.65 अंक गिरकर 24,041.70 अंक पर ट्रेड कर रहा है। बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों के 2 लाख करोड़ से अधिक स्वाहा हो गए हैं। आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,44,71,429.92 यानी 4.44 लाख करोड़ से अधिक था। आज बाजार में बड़ी गिरावट से लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 4,42,43,633.25 यानी 4.42 लाख करोड़ रह गया है। इस तरह निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का नुसकान एक झटके में हो गया है। 

अक्टूबर में 30 लाख करोड़ डूबे 

अगर पिछले महीने की बात करें तो निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये डूब गए। अक्टूबर की शुरुआत में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,74,86,463.65 रुपये था जो 31 अक्टूबर को घटकर 4,44,71,429.92 रह गया। इस तरह पिछले महीने निवेशकों के एक झटके में 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बाजार में यह बिकवाली विदेशी निवेशकों के चलते आई है। वे अपना पैसा निकालकर चीन के बाजार में लगा रहे हैं। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कारण भी बाजार में गिरावट है। 

अब क्या करें निवेशक?

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में यह गिरावट कहां तक जाएगी, इसका अनुमान लगाना अभी मुश्किल है। इसलिए निवेशक शेयर बाजार से दूरी बनाकर रखें। कोई भी नया निवेश नहीं करें। जब तक बाजार में क्लियर साइन नहीं मिल जाता है कि अब रिकवारी शुरू होगी, तब तक निवेश बिल्कुल नहीं करें। अपने पास पैसा रखें। जब सही मौका आएगा तो ही निवेश करें। अभी निवेशक करना खतरे से खाली नहीं है। पैसा डूब जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement