Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. स्टॉक मार्केट निवेशकों के 4 दिन में 24.69 लाख करोड़ डूबे, जनवरी में अब तक इतना हो चुका स्वाहा

स्टॉक मार्केट निवेशकों के 4 दिन में 24.69 लाख करोड़ डूबे, जनवरी में अब तक इतना हो चुका स्वाहा

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 22,194 करोड़ रुपये निकाले हैं। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत उछलकर 80.90 डॉलर प्रति बैरल रहा। रुपये में एक दिन में लगभग दो साल की सबसे बड़ी गिरावट आई और यह डॉलर के मुकाबले 58 पैसे लुढ़क कर 86.62 के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 13, 2025 19:07 IST, Updated : Jan 13, 2025 19:07 IST
Stock Market
Photo:FILE स्टॉक मार्केट

शेयर बाजार में इन दिनों चौतरफा बिकवाली जारी है। निवेशकों को समझ में नहीं आ रहा है कि वो करें तो क्या करें? बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। आपको बता दें कि शेयर बाजार में पिछले 4 दिन से जारी तगड़ी बिकवाली के बीच निवेशकों को कुल 24.69 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। वहीं, इस महीने की शुरुआत से अब तक की बात करें तो  27.37 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुका हैं। वहीं, पिछले छह महीने के डेटा पर नजर डालें तो 1 अगस्त, 2024 को ​बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.61 लाख करोड़ रुपये था। वह अब घटकर 4.17 लाख करोड़ रह गया है। इस तरह बीते छह महीने में निवेशकों के 44.54 लाख करोड़ डूब गए हैं। 

चार दिनों में सेंसेक्स 1,869 अंक टूटा 

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 1,048.90 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,869.1 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इस तरह बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 24,69,243.3 करोड़ रुपये घटकर 4,17,05,906.74 करोड़ रुपये (4.82 लाख करोड़ डॉलर) पर आ गया। अकेले सोमवार को ही निवेशकों की पूंजी में 12.61 लाख करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई। बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई मिडकैप सूचकांक में 4.17 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 4.14 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 

बाजार में क्यों जारी है गिरावट?

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। इसका कारण अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े हैं, जिससे 2025 में प्रमुख ब्याज दर में कम कटौती की आशंका है। इससे डॉलर मजबूत हुआ, बॉन्ड प्रतिफल बढ़ा और उभरते बाजार कम आकर्षक हुए। उन्होंने कहा, इसके अलावा, उच्च मूल्यांकन के बीच हाल में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि में कमी और कंपनियों की कमाई हल्की होने से बाजार धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से जोमैटो, करीब सात प्रतिशत लुढ़क गया। इसके अलावा पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement