नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। आॅटो कंपनियों के दम पर शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 114.92 अंक उछलकर 59,106.44 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 40.35 अंक चढ़कर 17,400.10 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति के शेयरों में रही। मारुति के शेयर 2.5 फीसदी चढ़कर 8500 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा तमाम आॅटो स्टाॅक्स में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी में शामिल 50 में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 लाल निशान में बंद हुए।
आज सेंसेक्स की ऐसी रही चाल
निफ्टी में बड़ी गिरावट के बाद लौटी तेजी