आरबीआई की मौद्रिक नीति के फैसले के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार को काफी उतार-चढ़ाव दिखा। आरबीआई ने एक बार फिर प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। इससे भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.73 फीसदी या 581 अंक की गिरावट के साथ 78,886 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.74 फीसदी या 180 अंक की गिरावट के साथ 24,117 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर और 41 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक गिरावट एलटीआई माइंडट्री में 4.09 फीसदी, ग्रेसिम में 3.60 फीसदी, एशियन पेंट में 3.37 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल में 3.09 फीसदी और इन्फोसिस में 2.94 फीसदी रही। वहीं, सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में 1.63 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ में 1.57 फीसदी, एसबीआई लाइफ में 1.22 फीसदी, सिप्ला में 1.06 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 1.03 फीसदी रही।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.90 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.13 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.09 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.35 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.24 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.15 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.08 फीसदी की तेजी दिखी। इससे इतर निफ्टी ऑटो में 0.08 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.45 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.90 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.74 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.78 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.21 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.83 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.32 फीसदी गिरावट दर्ज हुई।