Highlights
- सेंसेक्स 88.20 अंक टूटकर 55,019.14 अंक पर कारोबार कर रहा है
- एनएसई निफ्टी 35.75 लुढ़कर 16,380.60 अंक पर ट्रेड कर रहा है
- मौद्रिक समिति के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं
RBI Policy की आज घोषणा से पहले बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 88.20 अंक टूटकर 55,019.14 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 35.75 लुढ़कर 16,380.60 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल टीसीएस, WIPRO, HDFC, M&M, ITC आदि शेयरों में गिरावट का रुख है। वहीं, टाटा स्टील, AXISBANK, KOTAKBANK और ICICIBANK बैंक में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के जानकारों का कहना है कि मौद्रिक समिति के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इससे बाजार में फ्लैट कारोबार हो रहा है। पॉलिसी के बाद बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
विदेशी निवेशकों ने मूड खराब किया
बाजार के जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार से निकासी का सिलसिला जारी रहने से भी कारोबारी धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये में आई रिकॉर्ड गिरावट से भी बिकवाली का जोर रहा। मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 567.98 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,107.34 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 792.91 अंक यानी 1.42 प्रतिशत तक टूट गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 153.20 अंक यानी 0.92 प्रतिशत गिरकर 16,416.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
मौद्रिक समीक्षा के बाद बाजार की चाल बदलेगी
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह ने कहा, बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है लेकिन मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे सामने आने के बाद ही बाजार का स्पष्ट रुख पता चल पाएगा। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।