भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली हावी होती हुई दिखाई दे रही है। दोपहर दो बजे तक सेंसेक्स 525.28 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,566 अंक पर कारोबार कर रहा है। बीएसई के मुख्य सूचकांक में 30 में से 26 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा था। निफ्टी में भी बिकवाली देखी जा रही है और 179 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,018 पर है। एनएसई के मुख्य सूचकांक में 50 में से 44 शेयर लाल निशान में थे।
इन शेयरों में हुई बिकवाली
सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड (3.21%), मारुति सुजुकी (2.53%), एशियन पेंट्स (2.25%), विप्रो (2.14%), इंडसइंड बैंक (1.92%), टाटा स्टील (1.84%), एमएंडएम (1.79%), रिलायंस (1.52%), जेएसडब्लू स्टील (1.48%)और टाइटन कंपनी (1.30%) गिर चुका है। वहीं, निफ्टी में सबसे ज्यादा पिटाई बजाज ऑटो (3.41%), अपोलो हॉस्पिटल (3.39%), पावर ग्रिड (3.25%), आयशर मोटर्स (2.87%), मारुति सुजुकी (2.38%), एशियन पेंट्स (2.10%),टाटा स्टील (2.01%) और विप्रो (1.99%) की हुई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की हुई पिटाई
गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखने को मिल रहा है। निफ्टी स्मॉल 100 इंडेक्स 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,965 पर था। वेल्सपन लिविंग, वेस्ट लाइफ फूड, स्टराइट्स फर्मा और वॉकहार्ड फार्मा जैसे शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट हुई है। जेके लक्ष्मी सीमेंट, एनबीसीसी, टीवी18 ब्रॉडकास्ट और बिरलासॉफ्ट जैसे शेयरों में 3 से लेकर 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।
मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.51 प्रतिशत की गिरावट हुई है। मिडकैप शेयरों में वोडाफोन आइडिया 10 प्रतिशत से ज्यादा फिसल गया है। जीएंटरटेनमेंट, यस बैंक, पेटीएम, वरुण बेवरेज, गोदरेज, टोरंट पावर, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, ओवरॉय रियल्टी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जेसै मिडकैप शेयर 3 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक फिसल गए।