Highlights
- सेंसेक्स 712.46 अंक यानी 1.25 उछलकर 57,570.25 अंक पर बंद हुआ
- निफ्टी भी 228.65 अंक की तेजी के साथ 17,158.25 अंक पर बंद हुआ
- Tata Steel, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, Infy, RIL में तेजी
Stock Market : भारतीय शेयर बाज़ार में इस हफ्ते की विदाई बेहद शानदार रही। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। दिग्गज शेयरों में लगातार तेजी के चलते बीएसई सेंसेक्स 712 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली ।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 712.46 अंक यानी 1.25 उछलकर 57,570.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 761.48 अंक तक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 228.65 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,158.25 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयर में हुआ नफा नुकसान
सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, विप्रो और एचडीएफसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में डॉ.रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
क्या कहते है जानकार
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख वी के सारस्वत ने कहा, ‘‘देश में सबसे सकारात्मक बात विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली कम कर रहे हैं और इस महीने आठ दिन लिवाल भी रहे। वित्तीय क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहने से बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम इस क्षेत्र में बेहतर संभावना का संकेत दे रहे हैं।’’
विदेशी बाजारों में भी तेजी
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को लाभ में रहे।
कच्चा तेल हुआ महंगा
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.92 प्रतिशत बढ़कर 109.2 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने गुरुवार को 1,637.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।